IPL 2021 KKR vs DC: Dinesh Karthik escapes a dangerous hit, Rishabh apologizes | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-28 3,381



In the 41st league match of IPL 2021, Delhi Capitals team went to play against Kolkata Knight Riders, batting first, Delhi team scored 127 runs for the loss of 9 wickets, Pant scored 39 runs for the team, Delhi's 17th over During the strange incident, Pant tried to play the ball but the ball took the outer edge of the bat, ball was going towards the stumps and Pant swung the bat to stop the balla and it missed Karthik missed by a wishker.




आइपीएल 2021 के 41वें लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने उतरी थी, दिल्ली की टीम का पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गंवा कर 127 रन बनाए, टीम के लिए पंत ने 39 रन बनाए, दिल्ली के 17 वें ओवर के दौरान अजीब वाक्या हुआ, वरुण की गेंद पर पंत ने गेंद को खेलना चाहा पर गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया, लेकिन गेंद स्टंप्स की ओर जा रही थी और पंत ने गेंद को रोकने के लिए बल्ला तेजी से घुमा दिया जिससे कार्तिक बाल-बाल बचे।

#IPL2021 #KKRvsDC #Pant-Karthik

Videos similaires